Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमले (Mumbai Hamla) की साजिश में शामिल पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका की जेल में 5 साल से बंद तहव्वुर राणा को यूएस(US) एजेंसियों ने इंडियन अथॉरिटीज के हवाले कर दिया है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा(Tahawwur Rana) कई सालों से अमेरिका की जेल में कैद था। उसने भारत में प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिकी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने 26/11 की साजिश में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उस पर पाकिस्तानी एजेंसी के लिए काम करने का आरोप है। तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाए जाने से मुंबई हमले(Mumbai Hamla) के चश्मदीदों ने खुशी जाहिर की और इसे भारत की बड़ी जीत बताया। चश्मदीद का कहना है कि 26/11का वो खौफनाक मंजर वो कभी नहीं भूल सकते हैं।
#tahawwurranaextradition #extraditionoftahawwurrana #extraditionofaccusedtahawwurrana #tahawwurrana #tahawwurranaextraditiontoindia #mumbaihamla #nia
~CO.360~HT.408~ED.110~GR.344~